
Neemuch Mandi Bhav Today: आज के अश्वगंधा का भाव , देखने के लिए यहां क्लिक करें
Neemuch Mandi Bhav Today: नमस्कार किसान भाइयों आज मैं आपको नीमच मंडी में आने वाले अश्वगंधा के ताजा भाव के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं जैसा कि हम सब जानते हैं अश्वगंधा अब सिर्फ एक औषधि फसल ही नहीं रही किसानों के लिए बहुत ही अच्छा मुनाफा देने वाली फसल है तो किसान भाइयों हम जानेंगे कि इसका भाव अभी क्या चल रहा है मंडी में क्या माहौल है आवक कितनी हुई है यह सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे आज की मंडी की पूरी स्थिति हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि अभी बाजार क्या चल रहा है और आने वाले दिनों में क्या रहेगा
यह भी जरूर पड़े –दूध उत्पादन बढ़ाना है तो अपनाएं यह घरेलू उपाय, बिना किसी खर्चे के मिलेगा जबरदस्त फायदा
तो सबसे पहले हम बात करेंगे अश्वगंधा के ऊपर के भाव की, आज नीमच मंडी में जो सबसे बढ़िया माल था वह ऊपर में 33500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिका यह भाव किसानों के लिए बहुत अच्छा माना गया है जिन किसानों के पास साफ सुथरा और अच्छी ग्रेडिंग वाला माल था उन्हें यह रेट मिला है मैं खुद वहां मंडी में था और मैंने देखा कि जिन लोगों का माल अच्छा और चमकदार था जड़ों में नमी कम थी और जो पूरी तरह से साफ करके लाया था उसका माल बहुत अच्छे भाव में बिका है
अब बात करें आवक की, तो आज नीमच मंडी में तो आज नीमच मंडी में कुल मिलाकर लगभग 350बोरी के आसपास माल आया यह कोई ज्यादा नहीं है लेकिन इस समय के हिसाब से ठीक-ठाक है आज मंडी में यह भी देखा गया कि जो माल आया था उसमें सभी वैरायटी के माल थे यानी कि कुछ बोरी खेत बोज आई थी उसमें कुछ टुकड़ी वाला माल भी था कुछ बढ़िया और स्पेशल माल भी था इन सब के बीच बाजार का माहौल सामान रहा हूं ना बाजार में तेजी देखने को मिली और ना ही बहुत मंदी Neemuch Mandi Bhav Today
तो चलिए किसान भाइयों अब हम बात करते हैं कि अश्वगंधा के अलग-अलग वैरायटी का माल का भाव क्या रहा और खास कर जिनके पास स्पेशल और बढ़िया था उनका माल क्या रहा
Neemuch Mandi Bhav Today
अश्वगंधा का भाव आज ऊपर में बढ़िया माल 33500 रुपए बिका आवक 350 बोरी आज बाजार समान रहा स्पेशल बढ़िया माल 28000 से 32000 खेत बोज मॉल 22000 से 26000 खेत बोज हल्का माल 18000 से 22000 टुकड़ी वाला माल 17500 से 24500 चालनसार 13500 से 17000
किसानों से बात करने पर यह पता चला कि बहुत से भाई अभी माल रोक कर बैठे हैं उनका कहना है कि अभी रेट ठीक-ठाक है लेकिन जैसे ही बारिश शुरू होगी और मंडियों में आवक घटेगी तो भाव में तेज़ी आ सकती है ऐसे में अगर स्टोरेज की सुविधा ठीक है तो माल कुछ दिन और रोक कर रखना कोई गलत फैसला नहीं है लेकिन इसके साथ यह भी ध्यान रखिए की माल अगर सही से स्टोर नहीं किया गया तो उसकी क्वालिटी भी गिर सकती है और फिर उसका भी भाव कम ही मिलेगाNeemuch Mandi Bhav Today
किसान भाइयों एक और खास बात में आपको बताता हूं जो आज मंडी में मेरे को लगी वह यह है कि व्यापारी अब साफ सुथरे माल की तरफ ज्यादा झुक दिखा रहे हैं जिन किसानों ने छांट को चाटकर साफ सफाई करके और अच्छी तरह से सुखाकर भेजा है उन्हें भाव बहुत अच्छा देखने को मिला है जबकि जिनका माल गीला था उन्हें कम भाव मिला है इसलिए सभी किसान भाइयों को में सलाह दूंगा की मंडी में भेजने से पहले माल को अच्छे से तैयार कर ले और उसकी साफ सफाई अच्छे से कर लेNeemuch Mandi Bhav Today
तो किसान भाइयों आज का बाजार न तो किसी की तरफ झुका और नहीं ज्यादा मंडी देखने को मिली जो व्यापारी आए थे उन्होंने माल अच्छे भाव पर खरीदा और किसानों ने भी शांति से बोली में भाग लिया कुल मिलाकर एक संतुलित और व्यवस्थित माहौल देखने को मिला जिससे यह साफ होता है कि अभी बाजार समान है कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं है Neemuch Mandi Bhav Today
यह भी जरूर पड़े – Mulching Paper Laying Machine : अब खेत की सारी तैयारी एक साथ, यह मशीन करेगी 30 दिन का काम सिर्फ 3 दिन में
तो किसान भाइयों मेरी तरफ से यही सलाह है कि अगर आपके पास माल तैयार है और वह साफ सुथरा और सूखा हुआ है तो आप इसे मंडी में ले जाकर अच्छी रेट में माल दे सकते हो अगर आप अभी थोड़ा इंतजार करना चाहते हो तो मौसम और मंडे की चाल पर लगातार ध्यान रखिए क्योंकि अश्वगंधा एक ऐसी फसल है जिसमें अगर सही समय पर आपने सही निर्णय नहीं लिया तो आपको अच्छा मुनाफा नहीं मिलेगाNeemuch Mandi Bhav Today
किसान भाइयों आज की जानकारी आपके लिए फायदेमंद ही रही होगी इस आर्टिकल को अपने बाकी किसान भाइयों को भी शेयर कर दीजिए ताकि उन्हें भी नीमच मंडी में आने वाले सभी का पता चल सकेNeemuch Mandi Bhav Today
नीमच मंडी में आज के अश्वगंधा का भाव क्या रहा
आज नीमच मंडी में जो सबसे बढ़िया माल था वह ऊपर में 33500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिका
के नीमच मंडी में आने वाले अश्वगंधा के अलग-अलग क्वालिटी के माल का भाव क्या रहा
अश्वगंधा का भाव आज ऊपर में बढ़िया माल 33500 रुपए बिका आवक 350 बोरी आज बाजार समान रहा स्पेशल बढ़िया माल 28000 से 32000 खेत बोज मॉल 22000 से 26000 खेत बोज हल्का माल 18000 से 22000 टुकड़ी वाला माल 17500 से 24500 चालनसार 13500 से 17000