Neemuch Mandi Bhav Today: आज कितना बिका लहसुन? नीमच मंडी से सीधा रेट देखें – 3 जुलाई 2025

Neemuch Mandi Bhav Today
Neemuch Mandi Bhav Today

Neemuch Mandi Bhav Today: आज कितना बिका लहसुन? नीमच मंडी से सीधा रेट देखें – 3 जुलाई 2025

Neemuch Mandi Bhav Today:नमस्कार किसान भाइयों, आज 3 जुलाई 2025 को हम आपके लिए लेकर आए हैं नीमच मंडी के ताजा भाव जिससे हम खास तौर पर बात करेंगे की देसी लहसुन और उल्टी लहसुन के आज के भावों की हम आपको बताएंगे कि नीमच मंडी में आवर्त कितनी हुई और बाजार क्या रहा यह सभी जानकारी देखने के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े ताकि आपको सभी जानकारी मिल सके जो मंडी भाव से जुड़ी है चाहे वह रेट क्वालिटी या बाजार की स्थिति कोई भी हो सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी

तो किसान भाइयों चले जानते हैं नीमच मंडी में आज लहसुन उल्टी लहसुन का भाव क्या रहा है तो किसान भाइयों सबसे पहले हम बात करते हैं उल्टी लहसुन की आज नीमच मंडी में ऊटी लहसुन की आवक सामान रही है लेकिन अच्छी क्वालिटी के माल को अच्छे दाम मिले हैं ऊटी लहसुन का अच्छा माल आज के दिन मंडी में 9800 प्रति क्विंटल बिका है हालांकि सामान्य माल के मुकाबला इस रेट में कोई खास तेजी नहीं है बाजार आज भी समान ही रहा हैNeemuch Mandi Bhav Today

मंडी में कहीं किसान भाइयों ने बताया कि ऊटीलहसुन की मांग फिलहाल समान ही बनी हुई है व्यापारियों ने खरीदी तो की लेकिन वह इतनी अच्छी नहीं रही है जितनी जून के आखिरी सप्ताह में देखने को मिली थी ऐसा लगता है कि व्यापारी फिलहाल भाव समान रहने का अनुमान लगा रहे हैं उसी के आधार पर ही सौदे कर रहे हैंNeemuch Mandi Bhav Today

यह भी पढ़िए: Rice Scam Exposed: 1 हजार किसानों को मिला खराब धान, 39 लाख की बिकी फर्जी क्वालिटी – जानिए किस कंपनी ने किया धोखा!

तो चलिए अब हम जानेंगे की देसी लहसुन का आज का भाव और बाजार क्या रहा है जो कि इस समय किसानों और व्यापारियों दोनों की नजरों में सबसे ज्यादा चर्चा है आज नीमच मंडी में देसी लहसुन की कुल आवक लगभग 9000 बोरी रही है या औसत आवक मानी जा सकती है ना तो बहुत ज्यादा है और ना ही बहुत कम हैNeemuch Mandi Bhav Today

अब बात करते हैं रेट की तो आज ऊपर में बढ़िया देसी लहसुन का भाव 8710 प्रति क्विंटल तक बिका है हालांकि इसमें कल के जरिए ज्यादा कोई बदलाव नहीं है बा बाजार सामान रहा इसका मतलब है ना खरीदी बहुत तेज रही है और व्यापारी भी सावधानी से सौदे कर रहे हैंNeemuch Mandi Bhav Today

तो चलिए किसान भाइयों अब हम बात करते हैं कि किस तरह के माल के क्या भाव रहे तो किसान भाइयों अब हम बात करेंगे की उनका माल किस श्रेणी में आता है और उसका भाव क्या रहता है तो इसी आधार पर हम अलग-अलग क्वालिटी के अनुसार आज के भाव बता रहे हैंNeemuch Mandi Bhav Today

देसी लहसुन 
आवक 9000 बोरी
ऊपर में देसी लहसुन 8710 तक बिकी है
लहसुन बाजार नरम रहा

चालनसार मॉल 3000 से 4500
छर्री मॉल. 4500 से 5000
मीडियम लड्डू माल. 5000 से 5500
लड्डू माल 6000 से 7000
मोटा माल  7500 से 8000
फूल गोल माल 8000 से 8500
 स्पेशल मॉल 9500 से 9700

यह भी पढ़िए:Neemuch Mandi Bhav Today: आज नीमच मंडी में किनोवा कितने में बिका? ताजा भाव जानने के लिए अभी देखें!

वैसे तो किसान भाइयों स्पेशल माल को तो आज भी मंडी में अच्छा भाव मिला है खासकर वह माल जो पूरी तरह से साफ और बड़ी काली वाला और बिना दाग धब्बे का माल था व्यापारी ऐसे मेलों को चुनकर अच्छे भाव में खरीदने हैं क्योंकि इनके आगे भी अच्छे दाम होते हैंNeemuch Mandi Bhav Today

किसानों के लिए सलाह यदि आप लहसुन बेचने की सोच रहे तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें यदि आपके पास बढ़िया क्वालिटी का माल है तो उसे सीधे मंडी में ले और भाव देखकर ही उनका सौदा करें, जिन किसान के पास मीडियम या छोटी क्वालिटी का माल है और वह बेचने की सोच रहे हैं तो वह बाजार को दो-तीन दिन और देख सकते हैं क्योंकि अभी मंदी जैसी स्थिति भी नहीं है लेकिन जल्दबाजी में कम दाम में माल भेजना भी आपके लिए ठीक नहीं होगाNeemuch Mandi Bhav Today

और साफ-सुथरे माल को ही अधिक भाव मिल रहा है इसलिए माल की पैकिंग और उन्हें छंटाई करके मंडी में लाइए

वैसे तो किसान भाइयों अभी बाजार तेज नहीं है लेकिन मंडी का भी डर नहीं है बाजार फिलहाल सामान रहा है आने वाले दिनों में आवक थोड़ी और घटती है तो कुछ तेज भी देखे जा सकते हैं

कुल मिलाकर आज नीमच मंडी में देसी और उल्टी लहसुन दोनों का बाजार सामान रहा है उल्टी लहसुन का ऊपर में 9800 तक भाव मिला जबकि देसी लहसुन का ऊपर में 8710 तक मिला है आवक औसत रही है और बाजार में खरीदी काम ही रही है

किसान भाइयों ऐसे में मंडी के भाव की समय पर जानकारी जरूर लीजिए ताकि आप अपने माल को सही समय पर सही दाम में भेज सके अगर किसान भाइयों यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है और उपयोगी रही है तो अन्य किसान भाइयों को भी शेयर कर दे ताकि उन्हें भी नीमच मंडी से जुड़े सभी भाव के बारे में जानकारी मिलती रहे और वह भी अपना माल सही समय पर बेचकर सही निर्णय ले सके

Leave a Comment