
Neemuch Mandi Bhav Today : देसी और उठी लहसुन का ताजा रेट जानिए, एक एक क्लिक में
Neemuch Mandi Bhav Today:नमस्कार किसान भाइयों आज 1 जुलाई 2025 को हम एक बार फिर आपके लिए नीमच मंडी की पूरी जानकारी लेकर आए हैं तो किसान भाइयों हम आपको बताएंगे की देसी और उल्टी की लहसुन का भाव क्या रहा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज लहसुन के बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है कभी तेजी बनती है तो कभी बाजार काम हो जाता है ऐसे में आपको सही जानकारी देना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने उत्पादन का सही मूल्य प्राप्त कर सके और किसी भी तरह का नुकसान ना हो
सबसे पहले हम बात करते हैं आज नीमच मंडी में उल्टी की लहसुन क्या भाव रही तो किसान भाइयों आज नीमच मंडी में उल्टी लहसुन की आवक ठीक-ठाक रही है ऊपर में बढ़िया माल 10750 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है लेकिन बाजार में कोई खास तेजी या मंडी जैसा कोई बड़ा बदलाव नहीं था लेकिन युटिल लहसुन का भाव संतुलित बना रहा हूं व्यापारी भी खरीदने में ज्यादा एक्साइटेड नहीं थी लेकिन जो माल अच्छा और साफ सुथरा था वह अच्छे भाव पर बिका ऐसे में यह कहा जा सकता है की उल्टी लहसुन का बाजार आज सामान रहा लेकिन अच्छी क्वालिटी वाले मार लो को अच्छा दाम मिल Neemuch Mandi Bhav Today
यह भी जरूर पड़े – Mulching Paper Laying Machine : अब खेत की सारी तैयारी एक साथ, यह मशीन करेगी 30 दिन का काम सिर्फ 3 दिन में
तो किसान भाइयों अब हम बात करेंगे देसी लहसुन की तो देसी लहसुन आज की तारीख में नीमच मंडी में देसी लहसुन की आवक लगभग 11000 बोरी के आसपास रही जो की समान स्तर पर माना जाता है ऊपर में देसी लहसुन का अच्छा और बढ़िया माल 8850 तक बिका बाजार में आज कोई ज्यादा हलचल भी नहीं थी लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है की मांग बनी हुई थी और जो माल अच्छा था वह सही धाम में मिल रहा था तो किसान भाइयों आज नीमच मंडी में बाजार सामान देखने को मिला है ना ही बाजार में कोई तेजी थी और ना ही कोई गिरावटNeemuch Mandi Bhav Today
नीमच मंडी में आज देसी लहसुन की कोई कई क्वालिटी देखने को मिली है तो चलिए किसान भाइयों हम जानेंगे कि नीमच मंडी में लहसुन की अलग-अलग क्वालिटी का भाव क्या रहा
देसी लहसुन
आवक11000 बोरी
ऊपर में देसी लहसुन 8850 तक बिकी है
लहसुन बाजार समान रहा
चालनसार मॉल 3000 से 4500
छर्री मॉल. 4500 से 5000
मीडियम लड्डू माल. 5000 से 5500
लड्डू माल 6000 से 7000
मोटा माल 7500 से 8000
फूल गोल माल 8000 से 8500
स्पेशल मॉल 9000 से 940
Neemuch Mandi Bhav Today
किसान भाइयों यह बात आपको हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर बाजार भाव केवल कीमत से नहीं तय होते यह बल्कि उसे दिन की कुल अवर क्या है मौसम की स्थिति कैसी है दूसरी मंदिरों की मांग क्या है यह सभी बात तो पर निर्भर करता है इसलिए आपको सभी बातें जानना बहुत जरूरी है आज के दिन बाजार समान रहा इसका मतलब अगले दिन भी ऐसा ही रहेगा तो किसान भाइयों आप मंडी भाव से जुड़ी जानकारी लेते रहिए जिससे कि आपको माल बेचने में कोई दिक्कत ना हो और सही समय पर आप सही निर्णय ले सकेNeemuch Mandi Bhav Today
यह भी जरूर पड़े –दूध उत्पादन बढ़ाना है तो अपनाएं यह घरेलू उपाय, बिना किसी खर्चे के मिलेगा जबरदस्त फायदा
कुछ किसानों ने आज अच्छी क्वालिटी के लहसुन को नहीं भेजा है उनका मानना है कि आने वाले दिनों में और भी तेज बहाव आ सकते हैं क्योंकि बाहर की मंडी की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है और अब स्टॉक भी ज्यादा नहीं बचा है ऐसे में अगर कुछ दिनों में आवाज कम हो जाती है तो बाजार में हल्की सी तेजी भी आ सकती है हालांकि यह सब बाजार की चाल पर निर्भर करता है लेकिन एक किसान के तौर पर आपको हमेशा सतर्क करना चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार की माल बेचने में हानि ना होNeemuch Mandi Bhav Today
तो किसान भाइयों में आपको एक बात करना चाहता हूं की देसी लहसुन बेचने जा रहे हैं या उल्टी लहसुन आपको माल की अच्छे से सफाई करनी है और उसे साफ-सुथरा करके छोटे और बड़े मॉल को अलग-अलग कर ले जिस भाव में आपका कोई गिरावट नहीं आती है आज भी यह देखा गया है कि जिन किसानों का माल साफ और चमकदार था उन्हें 8500 से ₹9000 तक का भाव मिला है वही जिसे माल साधारण था साफ सफाई नहीं थी उसमें उसका भाव ₹3000 से 4500 के बीच ही रहा थाNeemuch Mandi Bhav Today
इसलिए किसान भाइयों आने वाले दिनों में आप अपनी तैयारी पूरी रखिए और मंडी भाव को रोजाना समझते रहिए और सही समय पर माल बेचकर अधिक मुनाफा प्राप्त करें हम आपके लिए आगे भी मंदिरों से जुड़ी सभी जानकारी लाते रहेंगे और यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही हो तो अन्य किसान भाइयों को भी शेयर कर देNeemuch Mandi Bhav Today
आज नीमच मंडी में उठी की लहसुन का क्या भाव रहा
नीमच मंडी में उल्टी लहसुन की आवक ठीक-ठाक रही है ऊपर में बढ़िया माल 10750 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है
आज नीमच मंडी में देसी लहसुन का क्या भाव रहा
नीमच मंडी में देसी लहसुन का अच्छा और बढ़िया माल 8850 तक बिका
नीमच मंडी में अलग-अलग क्वालिटी के देसीलहसुन का भाव क्या रहा
देसी लहसुन
आवक11000 बोरी
ऊपर में देसी लहसुन 8850 तक बिकी है
लहसुन बाजार समान रहा
चालनसार मॉल 3000 से 4500
छर्री मॉल. 4500 से 5000
मीडियम लड्डू माल. 5000 से 5500
लड्डू माल 6000 से 7000
मोटा माल 7500 से 8000
फूल गोल माल 8000 से 8500
स्पेशल मॉल 9000 से 940