
No Paddy No Problem: अब धान न लगाकर पाएं ₹8000 प्रति एकड़ – जानिए कौन सी फसलें लगाकर मिलेगा सरकारी पैसा
No Paddy No Problem : नमस्कार किसान भाइयों, अगर आप इस खरीफ सीजन में धान की खेती नहीं करना चाहती है तो आपके लिए हम एक अच्छी योजना लेकर आए हैं जी हां दोस्तों अब ध्यान की जगह दूसरी फैसले लगाने पर सरकार आपको सीधे ₹8000 प्रति एकड़ तक की आर्थिक सहायता भी दे रही है सरकार आपको यह मदद इसलिए दे रही है ताकि किसान भाई पानी को बचाएं और जमीन को ज्यादा उपजाऊ बनाए रखें खासकर हरियाणा सरकार ने इसके लिए बहुत ही उपयोगी योजना शुरू की है जिसका नाम है मेरा पानी मेरी विरासत योजनाNo Paddy No Problem
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर सरकार क्यों कर रही है ध्यान न लगाने को तो चले सबसे पहले यह बात आप समझते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या हैNo Paddy No Problem
किसान भाइयों ध्यान नहीं पानी बचाने की योजना है , अक्षरधाम की खेती में बहुत अधिक पानी की आवश्यकता होती है कई बार तो एक एकड़ जमीन में ध्यान तैयार करने के लिए लाखों लीटर पानी की जरूरत होती है इसका असर हमारे भोजन स्तर पर पड़ता है लगातार पानी निकलने से जमीन के नीचे का जल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है जिससे आने वाले सालों में सिंचाई की समस्या भी खड़ी हो सकती है No Paddy No Problem
यह भी जरूर पड़े – Mulching Paper Laying Machine : अब खेत की सारी तैयारी एक साथ, यह मशीन करेगी 30 दिन का काम सिर्फ 3 दिन में
इसी कारण से सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना शुरू की है जो किसान इस सावधान नहीं लगाएंगे बल्कि इस जगह पर कोई और फसल उगाएंगे उन्हें सरकार ₹8000 देगी
तो चलिए हम जानते हैं कि धान की जगह कौन सी फसल लगानी है अब बात आती है कि अगर ध्यान नहीं लगाना है तो क्या लगाना है तो इसका भी जवाब सरकार के पास है किस को मक्खी मूंगफली उड़द चा र तिलहन फैसले दलन फैसले कपास जैसी फैसले भी उग सकते हैं इसके अलावा भी सब्जियां और फल भी इस योजना के अंतर्गत आते हैंNo Paddy No Problem
इन फसलों की एक खासियत भी है इन्हें ध्यान से कई काम गुना करने की जरूरत होती है यानी की पानी की बचत भी होगी और खेत में आमदनी भी काम नहीं होगीNo Paddy No Problem
सरकार ने हर अलग-अलग जिले में अलग-अलग योजना ताकि पूरे राज्य में काम से कम 1 लाख एकड़ भूमि को इस योजना का लाभ मिलेNo Paddy No Problem
तो चलिए हम जानते हैं कि इस योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है क्या सभी किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं तो ऐसा नहीं है इसके लिए कुछ शर्तेंभी तय की गई है
पहले तो वह किस जो पिछले साल धान की खेती कर रहे थे लेकिन इस साल नहीं कर रहे हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं, दूसरा जिन किसानों ने पिछले साल करीब सीजन में धान नहीं लगाया था यानी खेत खाली छोड़ा था वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, और तीसरा जो किसान सबसे पहले से ही मेरा पानी मेरा विरासत योजना के अंतर्गत फसलों की खेती कर रहे हैं उन्हें भी इस योजना की राशि जरूर मिलेगी ।
इस योजना का अध्यक्ष न केवल जल संरक्षण ने बल्कि किसानों की आमदनी को भी बनाए रखना है सरकार जाती है कि किस पानी की बचत करते हुए भी अच्छी खेती कर सकती है और उन्हें किसी भी तरह पैसों की जरूरत नहीं होगी
तो चलिए अब हम आपको बताए थे कि इस योजना में आवेदन कैसे करें यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट या नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क करें वहां से आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
और आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पानी मेरी विरासत पोर्टल भी शुरू किया जाता है जहां किसान भाई आसानी से अपने खेत की जानकारी देकर आवेदन कर सकते हैं
तो साथियों अगर आप इस बार ध्यान नहीं लगाना चाहते हैं तो सरकार की इस योजना का लाभ जरूर उठाइए इससे आपकी आमदनी में भी फायदा होगा और आने वाले समय में जल संरक्षण से भी आपका योगदान रहेगा
पानी बचाना हम सब की जिम्मेदारी है और सरकार भी साथ खड़ी है तो क्यों ना इस बार खेती के साथ-साथ भविष्य को भी सुरक्षित किया जाए